

यूपी सरकार जुल्म पर उतारू: लीलावती
अयोध्याजिलेराज्य September 14, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ समाजवादी पार्टी की चौपाल मोमताज नगर शिवशंकर मौर्य प्रधान की अध्यक्षता में संचालन शारूख पठान ने किया । चौपाल की मुख्य अतिथि लीलावती कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूरे देश में लोकतंत्र का गला घोट कर तानाशाही कायम करने पर तुली है यूपी सरकार जुल्म ज्यादी पर उतारू है इसके खिलाफ जनता को आगे आना होगा तभी शोषित पीड़ित को न्याय मिल सकेगा । श्रीमती कुशवाहा ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने लिए आगे आने की जरूरत है क्योंकि भाजपा सरकार से समाज का बुद्धिजीवी तबका भी डरा सहमा हुआ है ,महंगाई से आम आदमी त्रस्त है अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नौजवानों के मुंह का निवाला सरकार ने छीन लिया नौजवानों को आगे आने की जरूरत है किसान छुट्टा जानवरों से परेशान हैं किसान का आय दोगुना कैसे होगा? सड़क का लोकार्पण जलालाबाद, कोटसराय ,मोमताजनगर , में किया गया ।सपा के वरिष्ठ नेता सतीश यादव मनोज मौर्य संतोष मौर्य प्रधान बृजेश यादव राहुल यादव महेश यादव अखिलेश यादव चंद शेखर तिवारी अनिल विश्वकर्मा अंकित तिवारी अमरनाथ यादव भीमल कुशवाहा ने चौपाल को संबोधित किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.