

विद्युत व लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया सर्वे
अयोध्याजिलेराज्य September 14, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज( अयोध्या)/ बसखारी से रीड गंज तक बनने वाले फोरलेन मार्ग निर्माण के लिए विद्युत व लोक निर्माण विभाग ने नगर में सर्वे करना शुरू कर दिया है नगर में कितने खंभे और कितने ट्रांसफार्मर मार्ग में आ रहे हैं इसको चिन्हित कर विभाग को भेजा गया लोक निर्माण विभाग के जेई. रामानुज मोरिया ने बताया कि अयोध्या जिले के अंतर्गत पड़ने वाले गद्दोपुर से लेकर नगर पंचायत बोर्ड. पश्चिमी ठकुराइन पोखरे तक लगभग 100 बिजली के खंभे 3 ट्रांसफार्मर आ रहे हैं जिन्हें हटाने के लिए विद्युत विभाग को अवगत कराया गया फोरलेन मार्ग निर्माण के लिए शासन से निर्देश जारी हो चुका है इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं इस संदर्भ में विद्युत विभाग के जेई हिम्मत सिंह ने बताया कि मार्ग निर्माण में खंभों व ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए विभागीय लिखा पढ़ी जारी है आदेश होने पर मार्ग में पड़ने वाले खंभों को उखाड़ व ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा फोरलेन मार्ग निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा जिसके लिए सर्वे का कार्य कर लिया गया है फोरलेन मार्ग निर्माण को लेकर तैयारियां पूरी तरह से चल रही है जगह-जगह मशीन उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर राम अनुज मौर्य बताया कि जल्द से जल्द फोरलेन का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा जिसके मार्ग की सीमा में आने वाले और विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए खंभों को हटाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने नगर का सर्व कार्य पूरा कर लिया और शासन को जानकारी के लिए प्रेषित कर दिया
No comments so far.
Be first to leave comment below.