

वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर यादव के निधन पर शोक
अयोध्याजिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर यादव के निधन पर बार एसोसिएशन रुदौली ने शोक सभा आयोजित कर दुख प्रकट किया।वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर यादव के निधन की खबर जैसे ही रुदौली तहसील के अधिवक्ताओं को हुई तो अधिवक्ता शोकाकुल हो गए।बार अध्यक्ष कुलभूषण यादव ने तुरन्त बार एसोसिएशन कछ में एक शोक सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रख कर अधिवक्ताश्री यादव की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें की कामना की गई।शोक सभा में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन वरिष्ठ अधिवक्ता आफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी,मो0 फहीम खान,गया शंकर कश्यप,गोरखनाथ तिवारी,देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,शकील अहमद,अजय यादव,साहेब सरन वर्मा,अली हैदर,राम भोला तिवारी,मो0 अहमद,वेद तिवारी,गोविन्द प्रताप सिंह,संतोष कुमार पांडेय,सालिकराम यादव,जगदीश प्रसाद गौतम,संतोष श्रीवास्तव,हरिशचंद्र,रमेश सिंह,बालेन्द्र सिंह,रमेश तिवारी,वक़ार आलम,रजनीश कश्यप आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.