

झोलाछाप चिकित्सकों की बल्ले-बल्ले
अयोध्याजिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
बाबा बाजार क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में वर्तमान समय झोलाछाप चिकित्सकों की संख्या में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है इन झोलाछाप चिकित्सकों में ज्यादातर लोग आप्रशिक्षित तथा बगैर किसी अधिकार पत्र के अपनी क्लीनिक को चमकाए हुए हैं इन अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा रोगियों को सब्जबाग दिखाकर हल्की फुल्की हरारत , जुखाम- बुखार को कौन कहे यह लोग समस्त प्रकार के रोगों क्रमश टीवी, कैंसर पाका, फोड़ा, दिमागी बुखार, मियादी बुखार,टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने ,हर्निया पथरी का ऑपरेशन करने आदि रोगों का उपचार बहुत सरलता के साथ किए जाने का आश्वासन देकर रोगियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में ये झोलाछाप चिकित्सक मशगूल हैं बताते चलें की थाना मवई व पटरंगा एवं विकास खंड मवई क्षेत्र के मवई मुख्यालय मवई चौराहा , मियां पुरवा , पटरंगा , बाबा बाजार नवरा बाजार भक्त नगर चौराहा, धर्म गंज चौराहा , सैदपुर चौराहा, बिहारा तिराहा , चौराहा, बहूबरा , कसारी , बाजार , अमिलिहा, रतनपुर ,शेरपुर लोहाटी उमापुर मीरमऊ, रानी मऊ, रेछ आदि प्रमुख स्थानों पर इन दिनों आप्रशिक्षित बगैर किसी अधिकार पत्र के चिकित्सक रोगियों का दावे के साथ उपचार करने में मशगूल हैं उल्लेखनीय तथ्य यह है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थाएं जैसे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई मुख्यालय तथा उप स्वास्थ्य केंद्र उमापुर एवं प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर मे कार्यरत चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा अपने कर्तव्यों का सुचारु ढंग से निर्वाहन न किए जाने के कारण क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अपनी क्लीनिक सजाएं उक्त झोलाछाप चिकित्सकों के बल्ले-बल्ले है
No comments so far.
Be first to leave comment below.