

सभी मोर्चों पर विफल है प्रदेश सरकार: हीरालाल यादव
अयोध्याजिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 12 सितंबर 2020। फैजाबाद अंबेडकरनगर क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल यादव ने प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया है। अयोध्या नगर के कनी गंज इलाके में पिछले दिनों हुई राजेश निषाद की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का शासन चल रहा है ,कानून व्यवस्था इस कदर खराब हो चली है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि राजेश निषाद की हत्या के बाद लोगों में गहरा रोष है ,समाजवादी पार्टी ने भी यह तय किया है कि यदि इस हत्याकांड पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी। श्री यादव ने राजेश निषाद के परिजनों को उनके आवास पहुंचकर ढाढस बंधाया और परिवार के साथ हर मौके पर खड़ा रहने का आश्वासन भी दिया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि एमएलसी हीरालाल यादव ने इसके बाद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब खान के आवास पर जाकर उनके पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया ।इसी क्रम में छात्र नेता हरिशंकर यादव छोटू के पिता के देहांत के बाद आयोजित तेरहवीं संस्कार में भी शिरकत करते हुए ओरौनी यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की ।श्री यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष रवि मेहरोत्रा के मृत्यु पर उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही पार्षद सादिक उर्फ बाबू भाई के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। इस अवसर पर श्री यादव के साथ पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल, जिला उपाध्यक्ष व अयोध्या विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ,सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, प्रदेश सचिव अभय यादव, शक्ति जायसवाल ,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.