

शहीद बाबा के आस्ताने पर दूर से मांगी दुआ
अयोध्याजिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय शहीदवारी हजरत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा के आस्ताने पर आने वाले फरियादियों को दूर से ही बाबा से मन्नतें-मुरादें मांगने की इजाजत रही । कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें मजार के अंदर जाने से मनाही की गई थी। लोगों को दूर से ही दुआंए मांग कर मन्नतें मांगनी पड़ी।
शुक्रवार को अल सुबह कुरानख्वानी, दुआ फातिहा , दरूद शरीफ, गुसूल ,फातिहा,और चादरपोशी की रस्म अदा की गई ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार किसी भी तरह का कव्वाली या अन्य कोई बड़ा प्रोग्राम नहीं किया जा सका । इस दौरान मजार की रौनक बढ़ाने में बाबा के सेवक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सफाई कर्मी मंटू नगर पंचायत सभासद प्रतिनिधि जुम्मन ननकू भाई फल वाले समाजसेवी हनुमान सोनी नगर पंचायत सभासद प्रसान्त गुप्ता सभासद सुदीप मोदनवाल अशोक चौरसिया कल्लू कुरेशी अशफाक मोहम्मद अकरम आदि।
No comments so far.
Be first to leave comment below.