

शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा : जितेन्द्र सिंह
आजमगढ़जिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

अभिषेक पाठक के साथ सौरभ सिंह
आजमगढ़- जिलाधिकारी कार्यालय पर मांग पत्र देने आए ग्रामीणों के साथ रणजीत चौहान ग्राम गोपालपुर ब्लॉक व तहसील मेहनगर ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत गोपालपुर मेंपंचायत भवन एवं शौचालय का निर्माण शासन द्वारा होना है ।रणजीत चौहान व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की मौके की जांच करा कर जनहित को देखते हुए चिन्हित स्थान पर ही पंचायत भवन शौचालय बनाने का निर्देश देने की मांग की है। वही ग्राम प्रधान पति जितेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामसभा की बंजर भूमि पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। प्रधान ने बताया की शासन की मंशा के आधार पर उक्त स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।प्रधान ने बताया की शासन की मंशा के आधार पर उक्त स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।पंचायत भवन का निर्माण पूर्व के प्रधान द्वारा करवाया गया है मेरे द्वारा खाली उसके मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है, ग्राम प्रधान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और कहा यह सब राजनीति से प्रेरित है और कहा अगर वह दोषी है तो जांच के लिए तैयार है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.