

इलफातगंज अकबरपुर मार्ग जर्जर
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य September 12, 2020 Times Todays News 0

प्रफ़ुल्ल श्रीवास्तव
केदार नगर,अंबेडकर नगर। पर केदारनगर बाजार से होकर जाने वाली सड़क पूरी तरह हो गई है। इसी सड़क पर कई विद्यालय पढ़ते हैं तथा कई छोटे-छोटे कान्वेंट स्कूल नर्सरी स्कूल भी पढ़ते हैं।जिस पर बच्चों का चलना साइकिल से आना जाना कठिन तो वहीं पर दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन के लिए भी दुश्वारियां खड़ी कर रहा है।सड़क के खराब होने से केदार नगर बाजार की चहल कदमी भी धीमी पड़ती जा रही। यह सड़क इलफातगंज से होकर केदार नगर बाजार, डाढ़ी महमूदपुर,जमुनीपुर को जोड़ती है।इलफातगंज से लेकर अकबरपुर तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं,जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।जबकि यह सड़क प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बनाई गई है। सड़क का रखरखाव की जिम्मेदारी कार्य दाई संस्था को 2021 तक करना है। कार्य दाई संस्था के द्वारा सड़क को रखरखाव को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है।बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी इस सड़क पर लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। देखना यह है कि इस सड़क में बने इन गड्ढों को संबंधित विभाग कब ठीक कराने की जोखिम उठाता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.