

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अक्टूबर में मिल जाएंगे नए शिक्षक
उत्तर प्रदेशजिलेराज्यवाराणसी September 11, 2020 Times Todays News 0

संदीप पांडेय
विशेष संवाददाता
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा विभाग में अगले सप्ताह नियुक्ति के लिए चयनित शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे । इसके लिए विभाग ने पहली बार सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इसके बाद अक्टूबर में प्रदेश के राजकीय हाईस्कूल और इण्टर कॉलेजों को नए शिक्षक मिल जाएंगे । विभाग की की ओर से निकाली गई 10768 पदों की भर्ती के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिन्दी और सामाजिक विज्ञान को छोड़कर शेष विषयों में 3457 चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को सौंप दी है । नियुक्ति में राजनीतिक दबाव और किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया गया है । चयनित अभ्यर्थियों को विषय के अनुसार ज़िलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति का विकल्प देना होगा । अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि आवेदन की अंतिम तारीख के बाद सॉफ्टवेयर वरीयता और रिक्त पदों के विकल्प के आधार पर स्वत: नियुक्ति का आदेश जारी करेगा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.