

पकडा गया रेलवे ई टिकट विक्रेता
कुशीनगरजिले September 11, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
कप्तानगंज दिनांक रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, सहायक उपनीरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चंद्रभूषण मनोज कुमार, व अपराध शाखा भटनी देवरिया के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. दिलीप कुमार सिंह, कान्स. सुनील यादव,अमित कुमार की संयुक्त टीम ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार ई टिकट दलालों व अवैध सॉफ्टवेयर विक्रेता के विरुद्ध अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर वार्ड नम्बर 10 आज़ाद नगर औदान टोला, थाना सेवरही, जिला कुशीनगर से रेलवे ई टिकट दलाली के संबंध में एक व्यक्ति धीरज कुमार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह, निवासी विरवट कोनवनिया, थाना- तरयासुजान को फ़र्ज़ी आइआरसीटीटी पर्सनल यूजर आइडी से रेलवे ई टिकट बनाने व लाभ प्राप्त कर उसे बेचने के अवैध कारोबार मे लिप्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 अदद तत्काल सामान्य ई टिकट कीमत – 90629.31 रुपये बरामद किया । उक्त अभियुक्त द्वारा 52 अदद आइआरसीटीसी पर्सनल यूजर आइडी व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अन्य टिकट दलालों को बेचना स्वीकार गया। जिसका लिंक व विवरण उसके पास से लेनोवो लैपटॉप व 2 अदद मोबाइल से प्राप्त हुआ। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त धीरज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वह करीब 5 वर्षों से अवैध ई टिकट दलाली व सॉफ्टवेयर बेचने का कारोबार करता है। पूर्व में वह सिसवा अव्वल व सेवरही बाजार में सहज इंटरनेट प्वॉइन्ट नाम से दुकान चलाता था लेकिन वर्त्तमान समय मे पकड़े जाने से बचने के लिए घर से ही जरूरतमंद व्यक्तियों से प्राप्त आर्डर के आधार पर अवैध रूप से तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने का कारोबार कर रहा था । अधिक पैसा कमाने के लालच में पर्सनल यूजर आईडी बनाकर जरूरतमंद लोगों से तत्काल ई टिकट का ऑर्डर लेकर व ई टिकट बनाकर लागत मूल्य से करीब ₹500 से ₹800 अधिक लेकर उनको टिकट बेचने का अवैध काम कराता था।जिसको टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत के बाद जेल भेज दिया ।डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश पकडा गया रेलवे ई टिकट विक्रेता
कप्तानगंज दिनांक रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, सहायक उपनीरीक्षक मनोज कुमार सिंह, चंद्रभूषण मनोज कुमार, व अपराध शाखा भटनी देवरिया के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, स.उ.नि. दिलीप कुमार सिंह, कान्स. सुनील यादव,अमित कुमार की संयुक्त टीम ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार ई टिकट दलालों व अवैध सॉफ्टवेयर विक्रेता के विरुद्ध अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर वार्ड नम्बर 10 आज़ाद नगर औदान टोला, थाना सेवरही, जिला कुशीनगर से रेलवे ई टिकट दलाली के संबंध में एक व्यक्ति धीरज कुमार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह, निवासी विरवट कोनवनिया, थाना- तरयासुजान को फ़र्ज़ी आइआरसीटीटी पर्सनल यूजर आइडी से रेलवे ई टिकट बनाने व लाभ प्राप्त कर उसे बेचने के अवैध कारोबार मे लिप्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 अदद तत्काल सामान्य ई टिकट कीमत – 90629.31 रुपये बरामद किया । उक्त अभियुक्त द्वारा 52 अदद आइआरसीटीसी पर्सनल यूजर आइडी व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर अन्य टिकट दलालों को बेचना स्वीकार गया। जिसका लिंक व विवरण उसके पास से लेनोवो लैपटॉप व 2 अदद मोबाइल से प्राप्त हुआ। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त धीरज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि वह करीब 5 वर्षों से अवैध ई टिकट दलाली व सॉफ्टवेयर बेचने का कारोबार करता है। पूर्व में वह सिसवा अव्वल व सेवरही बाजार में सहज इंटरनेट प्वॉइन्ट नाम से दुकान चलाता था लेकिन वर्त्तमान समय मे पकड़े जाने से बचने के लिए घर से ही जरूरतमंद व्यक्तियों से प्राप्त आर्डर के आधार पर अवैध रूप से तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट बनाने व बेचने का कारोबार कर रहा था । अधिक पैसा कमाने के लालच में पर्सनल यूजर आईडी बनाकर जरूरतमंद लोगों से तत्काल ई टिकट का ऑर्डर लेकर व ई टिकट बनाकर लागत मूल्य से करीब ₹500 से ₹800 अधिक लेकर उनको टिकट बेचने का अवैध काम कराता था।जिसको टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत के बाद जेल भेज दिया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.