

हाथी के महावत से बदसलूकी पर सड़क किया अवरुद्ध, एसओ ने सुलह समझौता करा मामले का कराया पटाक्षेप
कुशीनगरजिले September 11, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन /प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सेवरही थाना क्षेत्र के बनराहां तिराहे के पास एक हाथी के महावत व ग्रामीणों द्वारा उस समय सड़क को कुछ देर के लिए अवरुद्ध कर दिया गया जब एक ग्रामीणों द्वारा हाथी और उसके महावत के साथ बदसलूकी करते हुए डंडे से प्रहार कर महावत को चोटिल कर दिया गया। इस दौरान मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए आवागमन बहाल कराया। प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार की सुबह सेवरही तमकुहीराज मार्ग पर बनराहां तिराहे के समीप एक महावत अपने हाथी को लेकर के रास्ते से जा रहा था इसी दौरान ग्राम सरगटिया करन पट्टी निवासी एक व्यक्ति जो ग्रामीणों के अनुसार नशे की हालत में था। उसके द्वारा महावत से अपशब्दों के साथ हाथी को वहां रोकने के लिए कहा गया। जिस पर महावत ने ग्रामीण द्वारा अपशब्द कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए अपशब्द बोलने से मना किया गया। जिसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी तेज हो गई। इसी दौरान ग्रामीण द्वारा हाथी के कान पर व महावत पर डंडे से प्रहार कर दिया गया। जिसके चलते महावत चोटिल हो गया। मामला तूल पकड़ता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही मौके की नजाकत देख उक्त ग्रामीण वहां से खिसक लिया। जबकि चोटिल महावत ने ग्रामीणों के सहयोग से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हाथी को बीच सड़क पर खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सेवरही उमेश कुमार ने मामले से अवगत हो लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। उक्त के संदर्भ में थानाध्यक्ष सेवरही उमेश कुमार ने कहा कि सड़क बाधित नहीं की गई थी। कुछ देर के लिए वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। वही दोनों पक्ष द्वारा आपस में सुलह समझौता कर लिए जाने से मामले का पटाक्षेप करा दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.