

पुलिस पर दबाव होने के संकेत मिल रहे है : प्रदीप कोरी
अयोध्याजिलेराज्य September 11, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ पूर्व सभासद प्रतिनिधि राजेश निषाद हत्याकांड में सक्रियता को लेकर पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है। जिस तरह से सरेशाम मनबढ़ युवकों द्वारा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर पर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद भी अभी तक पुलिस न तो उन हत्यारों को गिरफ्तार कर पाई है और न ही आलाकत्ल की बरामदगी कर सकी है उक्त तथ्यात्मक बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर गठित की गई 7 सदस्यों की जांच समिति के सदस्य अयोध्या जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। जांच समिति ने आज अयोध्या पहुंच मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली, अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और उक्त घटना का यदि जल्द ही ईमानदारी से पर्दाफाश नहीं होता है और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी। सदस्य समिति के सदस्य/प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी ने कहा मामले में पुलिस पर बडा दबाव होने के संकेत मिल रहे है योगी राज्य में इस तरह की घटना अब तो आम हो गई है और अभी तक इस दुस्साहसिक हत्याकाण्ड पर कोई कड़ा एक्शन नही लिया गया है। समिति की सदस्य/उत्तर प्रदेश महिला सेवादल की अध्यक्ष सुनीता निषाद ने कहा हत्याकाण्ड में अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई न किया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है इन कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने हेतु हम दृढ़ संकल्प हैं जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अयोध्या जैसी संवेदनशील जगह जहां पुलिस की सक्रियता हमेशा बनी रहती है सरेशाम हुई उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए जांच समिति से तुरंत रिपोर्ट तलब की है, रिपोर्ट मिलने के बाद घटना को लेकर कांग्रेस का रुख तय करेंगे उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कुमार,शैलेंद्र मणि पाण्डेय,अब्दुल हकीम,श्री निवास शास्त्री,धर्मवीर दुबे,जय मंगल दास,राकेश तिवारी, अमरजीत रावत राकेश यादव गुड्डू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.