

सपा ने उठायी साप्ताहिक बाजार को फिर से आबाद किए जाने की मांग
अयोध्याजिलेराज्य September 11, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 11 सितंबर 2020। गुलाबबाड़ी मैदान में लगने वाली साप्ताहिक बाजार को समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से आबाद किए जाने की मांग की है। आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को देते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पटरी दुकानदारों के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं ऐसे में उन्हें सप्ताह में एक दिन यह बाजार लगाने की इजाजत मिलनी ही चाहिए। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व अन्य समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी से मिलकर इस विषम समस्या पर ध्यान देने की मांग उठाई ।इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मार्च माह में जब से लाक डाउन शुरु हुआ है तब से लेकर अब तक नगर क्षेत्र स्थित गुलाब बाड़ी मैदान में पटरी दुकानदारों की दुकानें पूरी तरह से बंद है जिससे इन सभी के जीविको पार्जन में विकट समस्या खड़ी हो गई है ।श्री पांडे ने कहा कि यह साप्ताहिक दुकान अगर सप्ताह में एक दिन के लिए खोल दी जाए तो उससे कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि इन गरीबों के परिवार भुखमरी से बच जाएंगे। महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहिक दुकान को एक बार फिर से बहाल कराने के लिए समाजवादी पार्टी हर संघर्ष के लिए तैयार है ,गरीबों की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी ।समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पटरी दुकानदारों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ आज प्रशासनिक अफसरों से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या के निस्तारण की मांग की ।श्री यादव ने बताया की समाजवादी पार्टी साप्ताहिक दुकान को एक बार फिर से बहाल कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,चौधरी बलराम यादव, संजय सिंह,जाकिर हुसैन पासा, मो० सुहैल, मो० अपील बब्लू , इमरान खान,शादमान खान ,आवेश शहबाज खान शेखू ,पार्षद इरशाद, अब्दुल हसन ,सनटी तिवारी, मोहम्मद सलमान , वोकार अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.