

महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि को ‘सामाजिक समरसता सप्ताह’ के रूप में मनायेगा विश्व हिन्दू महासंघ
अयोध्यागोरखपुरजिले September 11, 2020 Times Todays News 0

संदीप पांडेय
विशेष संवाददाता
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के आजीवन अध्यक्ष रहे गोरक्ष पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत महंत अवेद्यनाथ पुण्यतिथि मनाने की रूपरेखा तय करने के लिए विश्व हिन्दू महासंघ की एक बैठक शहर के एक गेस्ट हाऊस में विहिम के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देश पर अवैद्यनाथ जी के पुण्यतिथि के अवसर पर 12 से 18 सितम्बर तक साप्ताहिक कार्यक्रम को ‘सामाजिक समरसता सप्ताह ‘ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11हजार एक सौ रुपए आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया गया ।
विश्व हिन्दू महासंघ के अयोध्या मण्डल के प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ‘दद्दू ‘ ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम निम्न प्रकार आयोजित किये जायेगे :
12-सितम्बर को ब्रह्मलीन संत अवेद्यनाथ जी को विनम्र श्रद्धांजलि , 13-सितम्बर को 24 घण्टे ॐ नमः: शिवाय का जाप ,14-सितम्बर को को गोसेवा , गोग्रास , थाली में भोजन व बाल्टी में पानी ,15-सितम्बर को विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा गोरक्षपीठ व श्रीराम मन्दिर आन्दोलन पर चर्चा , 16-सितम्बर को दिव्यांगों , दीन-दुखियों , साधु-संतों की सेवा, मठ-मंदिरों की सफाई व्यवस्था राष्ट्र संत अवेद्यनाथ समरसता सम्मान , 17-सितम्बर को सामाजिक समरसता हिन्दुत्व का प्राण है विषय पर वेवीनार ,18-सितम्बर को कैलासवासी अवेद्यनाथ जी अनन्त यात्रा पर सुन्दर काण्ड पाठ वाले पौधरोपण के उपरांत शाम को पूरे देश मे तुलसी माता की आरती का कार्यक्रम होगा ।
अयोध्या मण्डल के प्रभारी श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण में विश्व हिन्दू महासंघ एक लाख , 11 हजार एक सौ रुपए की मदद , श्रीराम दरबार को बस्त्र व छप्पन भोग भी लगवाया जाएगा ।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री भिखारी प्रजापति , प्रदेश संगठन महामंत्री श्री ओमप्रकाश यादव , धर्माचार्य प्रमुख सिद्धेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर डॉक्टर हरिओम पाठक , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम बिहारी अवस्थी , अयोध्या के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सूर्यकुमार तिवारी “सूर्या ” , निवर्तमान महानगर महामंत्री महेश सोनकर , हरिओम तिवारी , रवि गुप्ता , अखिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.