

विभाग द्वारा लगाए गए निशानदेही से हड़कंप
अयोध्याजिलेराज्य September 10, 2020 Times Todays News 0

दुकानदारों के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प : दयानन्द शुक्ला
दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
पूर्व राष्ट्रीय सदस्य भारत सरकार तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित दयानन्द शुक्ला ने शुजागंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मानक को दरकिनार कर सड़क निर्माण करने पर आपत्ति जताई है।बताते चलें कि भेलसर से टिकैतनगर मार्ग का चौड़ीकरण होना है।ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुसार बीचोबीच सड़क सीमा से 11 फीट एक तरफ यानी 22 फिट चौड़ाई का पिच मार्ग बनने हेतु प्रस्तावित है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी 22 फिट की जगह 35 फिट पर निशान देही करा रहे है। जिससे दुकानदारों व सड़क किनारे के गृह स्वामियों में अपनी दुकानों व मकानों को सड़क सीमा में आने पर उनके समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है जिससे शुजागंज बाजार में करीब 185 लोग (जिसमें दुकानदार व गृह स्वामी) शामिल है इसकी चपेट में आ गए हैं।इसकी जानकारी मिलने पर पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ शुजागंज बाजार पहुंच कर दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी।दयानन्द शुक्ला ने दुकानदारों की समस्या पर सहायक अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड दो से बात कर इसकी शिकायत की इस पर अधिशासी अभियन्ता ने दयानन्द शुक्ला को आश्वस्त करते हुए बताया कि आगामी 15 दिन तक कोई कार्य नही करेंगे परन्तु जो सरकार द्वारा गाइड लाइन दी गयी है उसी के अनुसार ही निर्माण कराया जायेगा। दयानन्द शुक्ला ने दुकानदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके साथ नाइंसाफी नही होने दी जायेगी उनके हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी यहां से लेकर शीर्ष स्तर तक जोरदार ढंग से लड़ेगी तथा उनको उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।इस अवसर पर राकेश बंसल ,मयंक तिवारी,ग्राम प्रधान आनन्द कसौधन,सोहेल,नफीस खाँ सहित सैकङो दुकानदार उपस्थित थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.