

लोकतंत्र खतरे में, अपराधी बेखौफ घूम रहे:लीलावती
अयोध्याजिलेराज्य September 10, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 10 सितम्बर/ समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने सरैया पटैला में सड़क का लोकार्पण किया।अध्यक्षता बलराम यादव तथा संचालन नरसिंह यादव ने किया ।मुख्य अतिथि लीलावती कुशवाहा ने कहा कि अराजकता गुंडागर्दी हत्या लूट बलात्कार चरम सीमा पर हो रहा है , लोकतंत्र खतरे में है अपराधी खुलेआम बेखौफ घूम रहे हैं, जनता बेहाल है नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि किसानों की आय दोगुना करेंगे जब यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है और 50 किलो में 5 किलो सरकार ने चोरी कर लिया तो कैसे आय दोगुनी होगी? श्रीमती कुशवाहा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी । सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि नौजवानों के हाथ में सरकार नौकरी दे नौजवान दर-दर भटक रहा है चैपाल को दुखीराम मौर्य संदीप यादव राधेश्याम यादव नरसिंह यादव राम शब्द यादव आदि लोगों ने संबोधित किया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.