

समाचार पत्र वितरक की मछोईया नाले में मिली लाश
जिलेबस्ती September 9, 2020 Times Todays 0

एसएन दुबे
महराजगंज (बस्ती)। फोरलेन के निकट हर्रैया थानाक्षेत्र के अंतर्गत बिहरा के पास स्थित मछोईया नाले में 30 वर्षीय समाचार पत्र वितरक प्रहलाद का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वितरक प्रहलाद की साइकिल कुछ दूरी पर पड़ी मिली।
पुलिस ने शव बरामद कर कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सर्वेश रॉय ने बताया कि परिवार वालों ने प्रहलाद को मिर्गी आने की जानकारी दी है। शौच के बाद वह नाले में गिर गया। जिससे प्रह्लाद की मौत हो गई।
हर्रैया थाना क्षेत्र के रेहरवा (बिहरा) गांव के रहने वाले प्रहलाद समाचार पत्र बांटने का काम करते थे। उनके पिता हजारी प्रसाद गल्ले का व्यवसाय करते है। बुधवार देर शाम 6:30 बजे हाइवे के किनारे स्थित बिहरा पेट्रोल पंप के निकट मछोईया नाले में शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान प्रहलाद के रूप में की गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.