

सड़क पर पड़े बुज़ुर्ग का सहारा बने थानाध्यक्ष
कुशीनगरजिले September 9, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
बुधवार को प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जितेंद्र सिंह का एक मानवता से भरा फोटो वायरल हुआ है. जिसमें सड़क पर बेसुध पड़े एक बुज़ुर्ग को प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी बिस्किट और पानी देते नजर आ रहे हैं तो दूसरे फोटो में एम्बुलेंस दिख रहा है. इस वायरल फोटो के बारे में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोज की तरह वे सुबह गस्त पर निकले थे तभी नोनियापट्टी चौराहे पर एक बुजुर्ग असहाय अवस्था मे मिला. बूख से तड़प रहे था. स्थानीय लोगों से पता चला कि वह पिछले दो दिन से यहाँ भटक रहा था. हम वहां पहुंचे और उनसे बात किए पर वो कुछ बोल नहीं पा रहे थे. जब उन्हें बिस्किट पानी दिया गया तब उस बुज़ुर्ग ने किसी प्रकार अपना पता गोरखपुर बताया।
बुज़ुर्ग की हालत को देख एम्बुलेंस बुला कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है. ताकि इनका समुचित इलाज होने के बाद ये अपना सही पता बता सकें और उन्हें उनके घर भेजवाया जाए.।
No comments so far.
Be first to leave comment below.