

संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लटकती मिली युवक की लाश
अवर्गीकृत September 9, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
थाना मवई अंतर्गत पुलिस चौकी सैदपुर की ग्राम पंचायत कसारी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसका शव रस्सी के सहारे उसी के छप्पर की बडेर में लटकता हुआ पाया गया, मौका- ए -वारदात पर शराब से भरा गिलास व गुटखा पड़ा था, जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अमित सिंह उर्फ शुभम सिंह का शव उनके घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित छप्पर में बड़ेर से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया है ।घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी सैदपुर की पुलिस को दिया। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी सैदपुर मनोज कुमार प्रजापति अपनी पुलिस सेना के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वासियों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाया औरअभिलेखों की पूर्ति कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।युवक की हत्या की आशंका परिजनों के साथ साथ गांववासी भी जता रहे हैं। किंतु इस सम्बन्ध में पुलिस को समाचार प्रेषण तक कोई सुराग नहीं मिल सका, झोपड़ी में उसका शव लटका रहा वहां पर जमीन में इधर उधर पान मसाला मिलने की बात भी बताई गई है। इसके अलावा एक फाइवर के गिलास में इंग्लिश शराब आधा गिलाश जमीन में पड़ा हुआ है इंग्लिश मदिरा की बोतल भी घटना निकट पड़ी रही बताई जाती है।गांव वासियों के अनुसार अमित काफी सीधा लड़का था और अभी हाल ही में केसीसी का ऋण लेकर दोना पत्तल बनाने वाली मशीन लेकर आया था और बनाकर कल पहले दिन ही उसकी पहली सेलिंग हुई थी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.