

ग्राम पंचायत पातूपुर के कोटा चयन की बैठक स्थगित
अयोध्याजिलेराज्य September 9, 2020 Times Todays News 0

नीलेश
विकास खंड बीकापुर के ग्राम पंचायत पातूपुर के कोटा चयन की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित करना पड़ा,अगली बैठक उपस्थित सदस्यों की सहमति से 16 सितंबर को सुनिश्चित की गई है। उक्त बात की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान गीता वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पातुपुर मैं कुल 3908 मतदाता नामांकित हैं जिसका 5 वा भाग कोरम पूर्ण के लिए लोगों की उपस्थिति अनिवार्य थी परंतु लगभग 400 लोग उपस्थित हो पाए थे ऐसी स्थिति में कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित करना पड़ा अगली बैठक हेतु वहां उपस्थित लोगों से राय लेते हुए 16 सितंबर तिथि पुनः कोटा चयन हेतु सुनिश्चित की गई है। बैठक विकास खंड बीकापुर के खंड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव के नेतृत्व में तथा नोडल अधिकारी डी एम एम सरिता वर्मा की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया । बैठक में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा , रामाशंकर सिंहएवं सहायक विकास अधिकारी मसौधा गौतम कृष्ण याद, ग्राम सचिव चंद्रिका चौबे, ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु, भीम सिंह रौनक ,अरुण दुबे भी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान गीता वर्मा ने बताया की कोटा चयन समूह को होना है। अगली बैठक में कोरम नहीं देखा जाएगा। कोरम के अभाव में भी बैठक संपन्न हो जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.