

सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा संघर्ष के रास्ते पर : तेज नारायण
अयोध्याजिलेराज्य September 9, 2020 Times Todays News 0

आज घरों की बिजलियां बुझा कर दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान
अयोध्या 9 सितंबर 2020 ।भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व रीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है ।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां कहा कि केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकारों की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी अब पूरी तरह से संघर्ष के रास्ते पर उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो वहीं किसानों की अपनी तमाम समस्याएं हैं जिसका किसी भी तरह का निस्तारण यह दोनों सरकारें नहीं कर पा रही है, शिक्षा जैसा संवेदनशील मुद्दा भी इन दोनों सरकारों के लिए कोई मायने नहीं रखता इसका खामियाजा पूरा समाज भुगत रहा है। श्री पांडे ने कहा कि इन गूंगी और बहरी सरकारों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज नौजवानों युवाओं महिलाओं किसानों सभी को एकजुट होना पड़ेगा तभी इस सरकार की नींद टूटेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जिसने भारतीय जनता पार्टी को मुंह तोड़ जवाब दिया है, इसी क्रम में समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 9 सितंबर की रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए लोग अपने घरों की बिजलियां बुझा कर उसी समय दीया मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर इस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे संघर्ष में समाज का हर एक वर्ग शामिल हो। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि इस आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है केंद्र व प्रदेश की सरकारों के खिलाफ लोगों में जो गुस्सा फूट रहा है उससे भारतीय जनता पार्टी की दोनों ही सरकारों का जाना अब लगभग तय है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.