

ग्रामीणों में आक्रोश
अयोध्याजिलेराज्य September 9, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
चहोडाघाट अंबेडकर नगर- पंचायत भवन को बनवाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश मामला अंबेडकर नगर जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामकोला का है जहां पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पंचायत भवन को ग्राम सभा के केंद्र बिंदु से हटकर एक अलग स्थान पर बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों को जब हुई आनन-फानन में ग्रामीणों ने तत्काल विकास खंड अधिकारी रामनगर से संपर्क कर अनैतिक रूप से भेजे गए प्रस्ताव के बारे में खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया साथ ही साथ यह भी बताया कि जिस भूमि का चयन करके प्रस्ताव के रूप में भेजा गया है उसकी जानकारी ग्राम पंचायत के सदस्यों को भी नहीं है इसी क्रम में ग्रामीणों ने तत्काल उप जिलाधिकारी अधिकारी महोदय आलापुर से संपर्क कर उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन दिया जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान के मनमानी ढंग से जिस भूमि का चयन किया गया है वह ग्राम सभा के अंदर सम्मिलित गांव के मध्य नहीं आता है ग्रामीणों ने जिस जमीन को बताया वह जमीन का रकबा लगभग 13 बीघा से ज्यादा है और चकबंदी से लेकर आज तक उस जमीन पर कोई सरकारी कार्य नहीं किया गया है जिस के संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम महोदय आलापुर को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि उक्त भूमि का चयन किया जाए तो इसका लाभ ग्राम सभा में सम्मिलित तीनों गांव को होगा एसडीएम आलापुर की तरफ से ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि हम स्थानीय टीम द्वारा अस्थली निरीक्षण करा करके के आप सभी ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे यथा उचित जहां होगा पंचायत भवन वहीं पर बनेगा इस मौके पर राजपति,रमाकांत, दीपू सतेंद्र, रवि ,अलगू ,माखन, संतोष, हीरा ,इंद्रेश ,मुकुल चंद, इंद्रसेन ,पिंकू विशाल, राजमणि यादव ,हनुमान, प्रमोद ,सुजीत ,पप्पू इंद्रजीत ,अरविंद, रामअचल, मनोज, फूलचंद ,सुरेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी गण मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.