

साकेत महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष का प्रवेश कार्य प्रारम्भ
अयोध्याजिलेराज्य September 9, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। का0सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020-21 स्नातक प्रथम वर्ष का प्रवेश कार्य कोविड-19 की गाइडलाइन्स के अनुसार प्रारम्भ हो गये हैं। प्रवेश संयोजक डाॅ0 डी0एन0 सिंह ने बताया कि बी0ए0 प्रथम वर्ष की अनारक्षित वर्ग में प्रथम सूची 66 प्रतिशत तक की घोषित की गई है, जिसका प्रवेश कार्य निर्धारित तिथियों पर होगा। डाॅ0 एफ0डी0 यादव प्रवेश सह संयोजक ने बताया कि बी0एस-सी0 प्रथम वर्ष गणित वर्ग में 72.8 प्रतिशत तथा बायो वर्ग में 69.8 प्रतिशत तक का प्रवेश निर्धारित तिथियों में होगा। डाॅ0 परेश कुमार पाण्डेय मुख्य नियन्ता ने बताया कि बी0काम0 प्रथम वर्ष में प्रवेश 73.4 प्रतिशत तक का निर्धारित तिथियों में होगा। डाॅ0 शिव कुमार तिवारी छात्र कल्याण अधिकारी एवं उप प्रभारी विज्ञान ने बताया कि बी0सी0ए0 में 66 प्रतिशत तक प्रवेश कार्य होगा।
प्राचार्य डाॅ0 नर्वदेश्वर पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश के प्रथम दिन बी0ए0 में 160, बी0एस-सी0 (बायो) में 49, बी0एस-सी0 (गणित) में 34, बी0काम0 प्रथम वर्ष में 32 एवं बी0सी0ए0 में 06 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ। मीडिया प्रभारी डाॅ0 मिर्जा शहाब शाह ने समस्त छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि प्रवेश के समय काउन्सिलिंग हेतु छात्र-छात्रायें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की मार्कशीट की फोटो स्टेट एवं मूल प्रति तथा टी0सी0 एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राएं जाति प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटो स्टेट प्रति के साथ उपस्थित हुए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.