

ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला की मौत
अवर्गीकृत September 9, 2020 Times Todays News 0

मोहित उपाध्याय
बीकापुर अयोध्या/ बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार हैदरगंज मोड़ के पास बुधवार प्रात काल एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि बाइक चालक पीछे बैठा पुत्र घायल हो गया। मृतका की पहचान थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर मजरा खानपुर जनपद अयोध्या के रहने वाली रीना पांडे उम्र 26 पत्नी रमाकांत पांडेय के रूप में हुई है। वहीं, घायल की पहचान मृतका का पति रमाकांत पांडेय पुत्र स्व राम सूरत पांडे, पुत्र ओम पांडे उम्र 4 वर्ष,के रूप में हुई।पति-पत्नी और पुत्र तीनों बाइक पर सवार होकर 9 सितंबर को सुबह अपने साढू राकेश कुमार मिश्र जनपद अमेठी थाना गोसाईगंज क्षेत्र के पीठीपुर जाने के दौरान अयोध्या से प्रयागराज हाईवे मार्ग हैदरगंज चौरे बाजार मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों पति और पुत्र को सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक एस0के0 मौर्या द्वारा उपचार किया गया हालत सामान्य हो पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आई। चौरे पुलिस चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडे ने बताया कि रमाकांत पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 669/20-धारा 279,337,338,427,व304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना करने वाली ट्रक तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.