

फर्जीवाड़े से त्रस्त है उपभोक्ता: वैस अंसारी
अवर्गीकृत September 9, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज ।अयोध्या नए उपखंड को सृजित करने से नहीं हल होने वाली है समस्या। उक्त बातें पूर्व सपा नेता तथा चेयरमैन पद के रनर रहे मोहम्मद वैस अंसारी ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कही हैं। उन्होंने कहा कि गोसाईगंज क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में लोग एयर कंडीशन का उपयोग कर रहे हैं। वह वह भी बिना वैध कनेक्शन के और उसका खामियाजा भुगत रहा है गरीब और साधारण आदमी ।आम उपभोक्ता फर्जी मीटर फर्जी बिलिंग फर्जी मीटर रीडिंग से त्रस्त है और विद्युत विभाग मात्र नए उपखंड बनाकर उपखंड अधिकारी की नियुक्ति कर कर समस्याओं के निस्तारण का ढिंढोरा पीट रहा है जबकि सारे अवैध काम यहां पर दशकों से जमे स्थाई विद्युत कर्मचारियों एवं लाइनमैन का है उनकी जानकारी में सैकड़ों कनेक्शन फर्जी रूप से चल रहे हैं जिसके धन उगाही वह स्वयं करते हैं एवं उसका बंदरबांट करते हैं उच्चाधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.