

आरसी वसूली ना होने पर,आरा मशीन सील
कुशीनगरजिले September 8, 2020 Times Todays News 0

डॉक्टर ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
उप जिलाधिकारी खड्डा ने दुबारा खड्डा तहसील का कार्यभार ग्रहण करते ही अपना पुराना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्वप्रथम तहसील के बड़े बकायेदारों की सूची में शामिल बकाया दार दीनदयाल गुप्ता के आरा मशीन की आरसी ₹895506 रुपये की वसूली न हो पाने की दशा में आरा मशीन को सीज करने की कार्रवाई की गई है साथ ही 2 दिनों के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है जिससे क्षेत्र के समस्त बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से आरा मशीन पर हुई आर सी का पैसा जमा नहीं किया गया था जिससे सरकारी धन की वसूली के लिए कार्रवाई करनी पड़ी है। इस मौके पर तहसीलदार खड्डा डॉ एसके राय नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.