

राम मंदिर परिसर सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन
अयोध्याजिलेराज्य September 8, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।रामजन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न। देवकाली के तारा जी रिजॉर्ट में हुई सुरक्षा समिति की बैठक।राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर परिसर में बदले स्वरूप में सुरक्षा को लेकर हुआ मंथन।एडीजी सुरक्षा वीके सिंह व एडीजी जोन एसएन साबद का बयान। पहले मुद्दों को तय किया गया फिर हुई मुद्दों को लेकर बैठक।आने वाले समय में राम जन्मभूमि परिसर का बदलेगा और स्वरूप। बन रहा है राम मंदिर। राम मंदिर की सुरक्षा और श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर सुरक्षा पर हुआ मंथन। इसके लिए तैयार हो रही स्कीम। श्रद्धालुओं को राम लला का दर्शन हो और राम मंदिर का निर्माण कार्य चले सुचार रूप से। मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर व निर्माणाधीन राम मंदिर दोनों को साथ लेकर तैयार होगा सुरक्षा का खाका। त्रैमासिक होती है स्थाई सुरक्षा समिति बैठक। बैठक में एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन,आइजी पीएसी आईजी सीआरपीएफ, आईजी अयोध्या रेंज, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने की शिरकत।
No comments so far.
Be first to leave comment below.