

कांग्रेस ने तय की संघर्ष की रूपरेखा
अयोध्याराज्य September 8, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ फैजाबाद रायबरेली रोड एनएच 330 ए के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मुआवजे हेतु पूर्व में शासन द्वारा निर्धारित डीएम सर्किल रेट से चार गुना ना देकर मनमाने तरीके से मुआवजा दिए जाने को लेकर प्रभावित लोगों के हक की लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में जनपद के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर संघर्ष की रूपरेखा तय की। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया चूंकि अयोध्या-रायबरेली रोड फोरलेन के निर्माण में अयोध्या जनपद,सुल्तानपुर जनपद और अमेठी जनपद के लोग प्रभावित हो रहे हैं इन प्रभावित भू स्वामियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय के संयोजन में तीन सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया है जिसमें अयोध्या जनपद के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,सुल्तानपुर जनपद के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, अमेठी जनपद जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल है प्रवक्ता ने बताया शीघ्र ही संघर्ष समिति की बैठक होगी जिसमें अधिग्रहण से प्रभावित लोगों को न्याय एवं उचित मुआवजा देने के लिए भाजपा सरकार के दोहरी नीति के विरुद्ध संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी एवं तीनों जिलों के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को हर क्षेत्रों में नियुक्त कर प्रभावित भू स्वामियों के नाम,पता,हस्ताक्षर लेकर समस्त जानकारियां एकत्रित किया जाएगा एवं उनके हक हुकूक की लड़ाई हेतु सड़क से लेकर विधानसभा तक हर प्रकार का संघर्ष किया जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.