

युवाओं के भविष्य पर लगा प्रश्न चिन्ह:यस.पी.चौबे
अयोध्याजिलेराज्य September 8, 2020 Times Todays News 0

यू पी. सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 1.60लाख भरतिया बीते तीन सालों से लंबित रहने से बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगने की आशंका बढ़ती जा रही हैं कारण यदि इन खाली पदों पर शीध्र भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो युवाओं की उम्र अधिक हो जाएगी और आगे लाखों बेरोजगार युवाओं के हाथों से मौका निकल जाएगा।उ. प्र. कांग्रेस श्रमप्रकोषठ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रमिक नेता यस.पी.चौबे ने एक बयान मे कहा हैं कि तमाम भर्ती प्रक्रिया मे कुछ की परीक्षा नही हो पाईं है तो कुछ की परीक्षा के बाद परिणाम घोषित नहीं होसके है। सबसे बड़ी भरती शिक्षकों की 69हजार जिसमें परीक्षा के दौरान भ्रष्टाचार हुआ है और परीक्षा के पेपर पैसे देकर आउट कराए गए थे। फिर भी योगी सरकार जब नियुक्ति करना शुरू की तो कभीअभ्यर्थी कोर्ट मे चले गए अब दो साल से यह केस कोर्ट मे पेंनडिंग चल रहा है लेकिन सरकार सीरियसली नही ले रही है। इसी तरह यल. टी. शिक्षकों के3287 उर्दू शिक्षकों के 4000सचिवालय समीक्षा अधिकारी के 1170 सहायक शिक्षकों के 69 हजार पद रिक्त पड़े हैं। विभागों में भी हजारों पद रिक्त पड़े हैं जिन्हें सरकार समाप्त करने की योजना बना रही है, विभागों में संविदा कर्मचारियों को बीते 10 साल से काम पर रखा गया है और नियमित करने की कोई योजना नहीं है। यू पी मे 1.60 लाख भर्ती लटकी अटकी और भटकी हुई हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.