कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
सौरभ सिंह / अभिषेक पाठक आजमगढ़ – कांग्रेस पार्टी ने आज़मगढ़ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया। आज़मगढ़... कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

सौरभ सिंह / अभिषेक पाठक

आजमगढ़ – कांग्रेस पार्टी ने आज़मगढ़ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया। आज़मगढ़ शहर में सुंदरीकरण के नाम पर फुटपाथ पर बिक्री करने वाले व गुमटियों में दुकान लगाने वालों को उजाड़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर फुटपाथ कारोबारियों को वैकल्पिक जगह देने की मांग की गई। कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया और कहा कि आजमगढ़ में जो सड़क के किनारे छोटी गुमटियां लगाकर व फुटपाथ पर बैठकर बिक्री करते हैं अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनको उजाड़ा जा रहा है। जबकि यह लोग किसी प्रकार से अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं और करीब 15 से 20 वर्षों से छोटी मोटी दुकान चला रहे हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी शहर के सौंदर्यीकरण का विरोध नहीं कर रही है लेकिन इसके नाम पर गरीबों को उजाड़ना ठीक बात नहीं है। कोरोना के इस काल में गरीबों पर वैसे ही मार पड़ी है। इसके बाद उनको उजाड़ने का प्रयास निश्चित रूप से चिंताजनक है वही इन छोटे दुकानदारों जो चाय पकौड़ी व जल पान की दुकान करते हैं इससे आसपास के दुकानदारों व राहगीरों को भी लाभ मिलता है। इसलिए अगर इन छोटे दुकानदारों को हटाया जा रहा है तो उनको विस्थापित भी किया जाए। ताकि कोरोना काल इन छोटे दुकानदारों आर्थिक से मार बचाया जा सके।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *