गौ माताओं का हुआ टीकाकरण गौ माताओं का हुआ टीकाकरण
सौरभ सिंह/ अभिषेक पाठक आज़मगढ़- आजमगढ़ के उकरौड़ा गांव में एक युवा धर्म के पथ पर चलने वाला धार्मिक विचारधारा को लेकर अग्रसर बढ़ने... गौ माताओं का हुआ टीकाकरण

सौरभ सिंह/ अभिषेक पाठक

आज़मगढ़- आजमगढ़ के उकरौड़ा गांव में एक युवा धर्म के पथ पर चलने वाला धार्मिक विचारधारा को लेकर अग्रसर बढ़ने वाला परोपकार सेवा संस्थान के संघर्षशील कार्यकर्ता भीम सिंह ने रोड पर घूम रही व इधर-उधर भटकती गौमाता को देखकर और उनके प्रति लोगों का निर्दयी भाव को देखते हुए अपने घर के पास क्षेत्र में घूम रही समस्त बूढ़ी गौ माताओं को पकड़कर खिलाने पिलाने लगे परोपकार सेवा संस्थान ने उस स्थान का नाम श्री कृष्ण गौ आश्रम रखा और आज दिनांक : 07 सितम्बर 2020 को श्री कृष्ण गौ आश्रम उकरौड़ा में परोपकार सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृपामणि तिवारी जी के निर्देश पर गौ माताओं को टीकाकरण हुआ और संगठन उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि गौशाला बने करीब 1 वर्ष बीत गया अभी तक गौ माता के लिए न तो रहने की व्यवस्था न तो पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो पाई परोपकार सेवा संस्थान के जुझारू कार्यकर्ता भीम सिंह किसी तरह से खिलाने पिलाने का कार्य कर रहे हैं अतः सरकार गौशाला की व्यवस्था को दुरुस्त कराएं आज टीकाकरण के समय पृथ्वीराज सिंह पशु चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र यादव अनिल कनौजिया मेलु सिंह सोनू अध्याय आदि लोग मौजूद रहे

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *