

दूसरे दल भी मानते थे मित्रसेन का लोहा
अयोध्याजिलेराज्य September 7, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 7 सितंबर 2020। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर आज सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पर सपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय मित्रसेन यादव ने अपनी राजनीतिक शैली के चलते जिले को जिन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है उसका लोहा दूसरे दलों के लोग भी मानते हैं। जिला उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी अयोध्या मनोज जायसवाल ने बताया कि फैजाबाद संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए स्वर्गीय यादव ने जो प्रयास किया वह मील का पत्थर बन गया ।उन्होंने बताया कि किस तरह से दूसरे दलों के लोग भी श्री यादव कि ना सिर्फ इज्जत करते थे बल्कि जिले के विकास के लिए दूसरे राजनीतिक दलों के लोग भी स्वर्गीय यादव से सलाह लिया करते थे । पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल ने कहा कि मित्रसेन यादव ने जिस संघर्ष के साथ राजनीति में अपने को स्थापित किया वह किसी भी छोटे कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है। सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता स्वर्गीय मित्रसेन यादव को प्रेरणा मानकर राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने को आतुर है ।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यादव ने जो रास्ता हमें दिखाया है हम उस पर आगे बढ़ते हुए समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मित्रसेन यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता छोटे लाल यादव ,दूधनाथ यादव ,चौधरी बलराम यादव, चंद्रभान यादव, अरुण निषाद ,अध्यक्ष महानगर महिला सभा सरोज यादव, इस्तियाक खान, प्रताप जायसवाल, जितेंद्र प्रजापति, नीरज तिवारी ,राकेश यादव ,शक्ति जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.