

मकान में धमाका, कई घरों के उड़े परखच्चे, एक की मौत
जिलेबलरामपुरराज्य September 7, 2020 Times Todays News 0

बलरामपुर/ नगर कोतवाली क्षेत्र के गदूरहवा में सोमवार सुबह एक घर में आतिशबाजी के बारूद से जबरदस्त धमाका हुआ। जिससे कई मकानों के परखच्चे उड़ गए। धमाके में पड़ोसी घर के एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। धमाके की छानबीन में पता चला कि मकान मालिक मोहम्मद अकरम के नाम से रेडीमेड आतिशबाजी बेचने का लाइसेंस है।
अकरम की दुकान नगर कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर में थी। वहां पर दुकान के गोदाम को लेकर विवाद हुआ। अकरम अपनी सारी आतिशबाजी घर में लाकर अवैध रूप से रखे हुए था। एसपी देव रंजन वर्मा ने पुष्टि की है कि बारूद से ही विस्फोट हुआ है।
इससे पहले मोहम्मद अकरम उर्फ बबलू के भाई सबलू ने बताया कि भाभी सब्जी बना रही थी और तेज धमाके के साथ गैस का सिलेंडर फट गया। तेज धमाकों से सात -आठ घरों में काफी नुकसान हुआ। पड़ोस के घर में मौजूद किशोर ननकने अली (16) की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई। अकरम के घर की महिला सुबरा (50)और रूबी (15) घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर पहुंची पुलिस परिवार के हिसाब से घटना को रसोई गैस सिलेंडर फटने से होना मान कर चल रही थी। धमाके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं। धमाके के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल राजित राम, सीओ सिटी मनोज यादव और सदर एसडीएम नागेंद्र नाथ यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.