

लायंस क्लब का प्रथम स्थापना कार्यक्रम शुरू
अयोध्याजिलेराज्य September 7, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ लायंस क्लब का प्रथम स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा एवं गेस्ट ऑफ ऑनर सैयद मोहम्मद
मुस्तफा रहे।अध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता ने आये हुए अतिथि का स्वागत
किया। लाँयन्स क्लब के मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन डा.क्षितिज शर्मा एवं
पास्ट कैबिनेट सेक्रेटरी मुस्तफा के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में
अयोध्या जी लाँयन्स क्लब ने 100 पीपीई किट्स और 2 इंफ्रारेड थर्मामीटर
ज़िला अस्पताल सी एम एस अयोध्या को कोरोना वारियर्स हेतु प्रदान किया।डॉ
क्षितिज शर्मा जी ने लायंस क्लब के उद्देश्य एवं महत्व के विषय में सभी
सदस्यों को विधिवत जानकारी दी साथ ही साथ अयोध्या लाइन क्लब के सभी
सदस्यों को शपथ दिलाते हुए पिन एवं सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया
मंच संचालन लायन गौरव आहूजा द्वारा जी किया गया।सचिव लायन अमित सिंघल ने धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में लायन शिव वाधवनी,गौरव अग्रवाल,अंचित वैश,अंकित
कंचल,आलोक,आशु उपल,अंशु अग्रवाल,सुमित,संदीप,दत्तु चावला,अनूप
केसरवानी,अपूर्व आनंद, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.