

गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों की बैठक
अयोध्याजिलेराज्य September 7, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकासखंड मवई मुख्यालय से लगभग इकतीस किलोमीटर दूर पूर्वी अंतिम सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत बिहारा के ग्राम मठिया में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल व गौसेवा संगठन की तहसील रुदौली इकाई की एक आवश्यक बैठक दल के अध्यक्ष राम ललक शुक्ला तथा प्रवक्ता डॉ अंशुमान सिंह के संचालन में संपन्न हुई जिसमें गौमाता व गोवंश की रक्षा सुरक्षा के बारे में विधिवत विचार – विमर्श किया गया अध्यक्ष राम ललन शुक्ला प्रवक्ता डॉ अंशुमान सिंह ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा परम धर्म है इनकी सेवा करने के साथ-साथ उनके वंशजों (गोबशो ) की रक्षा तथा सुरक्षा करने की वचनबद्धता दोहराई बैठक में गौ रक्षक सेवा दल व सेवा संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा सम्मानित सदस्यों से संगठन की सदस्यता शुल्क धनराशि जमा करने के लिए प्रेरित करते हुए संगठन का (जिसमें सदस्यता शुल्क जमा होना है) का संबंधित खाता संख्या बताया गया राष्ट्रीय गौ रक्षक सेवा व गो रक्षा दल के बैठक में अध्यक्ष श्री शुक्ल प्रवक्ता श्री सिंह के अतिरिक्त दीनदयाल, रामधनी पाल ,मोहित शुक्ला ,राकेश कुमार तिवारी महासचिव,राकेश कुमार पांडे सूर्यभान शुक्ला ,आदि सदस्यों व ग्रामीणों ने शिरकत किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.