कांग्रेस शासनकाल की जनहित योजनाओं को रखे सामने:कमलासन कांग्रेस शासनकाल की जनहित योजनाओं को रखे सामने:कमलासन
अयोध्या/ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉकों में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के क्रम में रुदौली ब्लाक... कांग्रेस शासनकाल की जनहित योजनाओं को रखे सामने:कमलासन

अयोध्या/ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉकों में चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के क्रम में रुदौली ब्लाक में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह व संचालन सुशील त्रिवेदी उर्फ पंडित रम रम ने किया। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संगठन सृजन फॉर्म भरवाया गया एवं ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर तक फॉर्म भरने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई। जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पार्टी की प्राथमिकता प्रथम से लेकर अंतिम कार्यकर्ता तक हर हाल में पहुंचकर उनका फॉर्म भरवाना है एवं प्रियंका गांधी जी की मंशा अनुरूप प्रत्येक जरूरतमंद के बीच कांग्रेस के सिपाही को पहुंचकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उसका हल करने का प्रयास हर कांग्रेसी नेता को करना है मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय ने उपस्थित जनों का आह्वान करते हुए कहा प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को कमर कस लेनी चाहिए और प्रदेश के योगीराज में लगातार व्याप्त जंगल राज जिसमें प्रतिदिन हो रही हत्याएं,किसानों का शोषण,युवा बेरोजगारी एवं नित्य शर्मसार करने वाली बलात्कार की घटनाओं को जन जन तक पहुंचा कर उन्हें सावधान करना होगा साथ ही साथ कांग्रेस शासनकाल की अनेकों अनेक जनहित योजनाओं के विषय में अवगत कराना होगा। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिल्ली सरकार दयानंद शुक्ला ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा भाजपा सरकार की नाकामियों केंद्र से लेकर प्रदेश तक जगजाहिर हो चुकी हैं इनके पास कोई योजना नहीं है जिसका परिणाम आमजन को भुगतना पड़ रहा है और अब जनता है इस सत्य को जान चुकी है और वह वक्त का इंतजार कर रही है इनको जवाब देने हेतु। उक्त सृजन अभियान बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव/प्रभारी रुदौली विजय पाण्डेय,पीसीसी सदस्य करीब करनी,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अतीक उर रहमान,दिवाकर सिंह,निक्कू राम कोरी,राम गोविंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *