

बिना मुआवजा सड़क चौड़ीकरण का विरोध
अयोध्याजिले September 6, 2020 Times Todays News 0

देवसरन पान्डेय
सोहावल चौराहे से ढेमवा घाट सरयू नदी पुल तक सडक के हो रहे चौडीकरण के गिरफ्त मे आ रहे मकानों को बिना मुआवजा के गिरवाया जा रहा है। उनकी कोई सुनवाई न तो प्रशासन कर रहा है, न ही सत्ता दल के और न ही विपक्ष दल के जनप्रतिनिधि कर रहे है उल्टे उन्हे धमकी भरे शब्दों मे धमकाया जा रहा है । इस सडक चौडीकरण से जनता हो रही बेघर ,आक्रोश मे आ गई है कहती है आने वाले चुनाव मे भरपाई करेंगे । इस चौडीकरण से कारोबारियों की क्षति हो रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.