

शिक्षक दिवस पर अध्यापिकाओं को सम्मान
अयोध्याजिलेराज्य September 5, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय राजशिशु प्ले स्कूल के तत्वाधान में स्कूल की अध्यापिकाओं को विद्यालय के मैनेजर द्वारा संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए अध्यापिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की सभी अध्यापिकाओं को आज सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र को आत्मसात करने की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य संतोष गर्ग ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है जो खुद जलता है और को रोशनी देने अतुल्नीय योगदान होता है। संतोष गर्ग ने सभी अध्यापिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आदर्श चरित्र पर भी बल दिया।
इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं ने विद्यालय मैनेजमेन्ट को बधाई दी और अपना सहयोग बनाये रखने की बात की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.