

कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल ने किया अध्यापिकाओं का सम्मान
अयोध्याजिलेराज्य September 5, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में नवनिर्मित स्टेज पर कनक किड्स इंटरनेशनल व सरयू इंटरनेशनल स्कूल के टीचर्स को स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से उपहार देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर सरयू इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटर सोनल शुक्ला एवं कनक किड्स की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुष्मिता घोष ने अपने संबोधन में सभी शिक्षिकाओं को आज के दिन बधाई दी।निर्देशिका मधु त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में सभी अध्यापिकाओं को उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं स्कूल के सभी कर्मचारियों को भी उपहार दिया । इस अवसर पर अर्पिता मुखर्जी, शालिनी श्रीवास्तव, रितु शर्मा, आरती तिवारी , सना,रितु सेटी , शशि मिश्रा, उमा तिवारी, निशा महविश,दीक्षा तिवारी, फरजाना , जमाल जेहरा,तनमीत,मेखला आचार्य, श्रुति दुबे ,रितम सिंह प्रीति सिंह, प्रेरणा,एवं ज्योति शुक्ला स्कूल के प्रांगण में उपस्थित रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.