

लौटी बाबा बाजार की रौनक
अयोध्याजिलेराज्य September 5, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
मवई थाना के अधीनस्थ पुलिस चौकी बाबा बाजार के समीप लगने वाली बाजार कल 164 दिन बाद लगी जिसमें काफी भीड़ भाड़ व खरीद फरोख्त करने वाले लोगों को देखा गया उक्त बाजार में गृहस्ती की तमाम प्रकार की सामग्री जिसमें सब्जी दाल चावल आटा मिर्च मसाला बढ़नी काश तथा मुज की बद्दी (चारपाई व पलंग मे उपयोग हेतु) लकड़ी के उपकरण लोहे के छोटे-छोटे उपकरण मिठाइयां महिला सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री मिट्टी के छोटे बड़े पात्र के सिवा मीट मछली आदि शामिल है इन गृहस्ती उपयोगी सामग्रियों को फुटकर व्व थोक में खरीदने वाले क्षेत्रीय मजदूर पेशा श्रमिकों किसानों के सिवा दूरदराज से आने वाले छोटे बड़े दुकानदारों व्यापारियों को खरीद-फरोख्त करते हुए देखा गया लगभग पाच महीने 14 दिन का समय बीत जाने के बाद अचानक बाबा बाजार में बाजार लगने से लोगों को उत्साहित तथा हर्षो उल्लासित देखा गया जो लोग उक्त पूर्ण लॉकडाउन तथा अन लॉकडाउन के समय में अपनी आवश्यकता अनुसार गृहस्ती के उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी प्रशासनिक शक्ति के मद्देनजर कही अन्य स्थान पर जाकर नहीं कर पाते थे उनको कल अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीद-फरोख्त करते हुए चेहरे पर खुशी झलकती दिखाई पड़ी क्षेत्रीय बुद्धिजीवी व सामाजिक लोगों क्रमशः हंस राम यादव , राम कुमार शर्मा ,चेतराम साहू ,संदीप कुमार दास ,राममिलन रावत ,पप्पू जायसवाल ,राम पलटन तिवारी ,राम नवल कमल ,रामप्रकाश वैश्य , रामजन्म मौर्या, अनुराग कुमार पांडे, जितेंद्र नारायण त्रिपाठी ,अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी , हरी प्रसाद यादव ,रामशरण यादव आदि लोगों का कहना है की आज 164 दिन बाद बाबा बाजार लगी परंतु खरीद-फरोख्त करने वालों कीउत्सुकता एवं उत्साह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे बीच में इतने दिनों बाजार बंद ही नहीं हुई हो
No comments so far.
Be first to leave comment below.