चोरी करते  युवक  रंगे हाथ दबोचा गया चोरी करते  युवक  रंगे हाथ दबोचा गया
दिनेश कुमार वैश्य  बाबा बाजार मवाई अयोध्या । प्राप्त सूचनानुसार  बीती रात करीब साढ़े तीन बजे  मवई  थाना  अंतर्गत ग्राम बैहारी मजरे भैंसौली निवासी  आदिल ... चोरी करते  युवक  रंगे हाथ दबोचा गया

दिनेश कुमार वैश्य 

बाबा बाजार मवाई अयोध्या ।

प्राप्त सूचनानुसार  बीती रात करीब साढ़े तीन बजे  मवई  थाना  अंतर्गत ग्राम बैहारी मजरे भैंसौली निवासी  आदिल  इसी थाना के अमराई गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का मोबाइल सोते समय  सिर हाने  की ओर से अदिति  चोरी की नीयत से उठाने लगा इसी बीच वीरेंद्र सिंह की आंखे खुल गई और उन्होंने रंगे हाथों आदिल को पकड़ा और शोर मचा दिया जिसको सुनकर मोहल्ले वासी भी आ गए सभी ग्रामीणों ने मिलकर चोर आदिल को सैदपुर पुलिस चौकी पर लाकर  चोरी के मोबाइल सहित पुलिस के हवाले कर दिया।इस संबंध में स्थानीय सैदपुर पुलिस चौकी प्रभारी को वीरेंद्र द्वारा एक तहरीर भी दी गई है जिसमें दर्शाया गया है कि इससे पहले फिरोजपुर माख्दूमी से मोबाइल चोरी हुआ था जिसे मवई थाना के सैदपुर चौकी में तैनात सिपाही व बीट आरक्षी सौरभ यादव द्वारा बरामद कराया जा चुका है।।मिली जानकारी के अनुसार आदिल का सहयोगी अकेले कादिर ही नहीं है और भी लोग मोबाइल चोरी के गिरोह में शामिल हैं,जो मेहनती और अकमल नाम से प्रकाश में आए हैं।इन नामों का कबूलनामा आदिल ने ही किया है। किंतु मेहनती और अकमल अभी पकड़ में नहीं आए हैं।इस संबंध चौकी प्रभारी सैदपुर मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है जांच चल रही है जांच उपरांत उजागर हुए तथ्यों के मुताबिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस केवल माल बरामद कराना चाहती है चोरों पर मुकदमा नहीं लिखाना चाहती है किंतु चौकी प्रभारी ने इस बात का खंडन करते हुए निराधार  व मनगढ़ंत बताया है 
           

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *