

दबंगों ने प्रधान से गाली गलौज की
अवर्गीकृत September 4, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई
थाना मवई क्षेत्र की पुलिस चौकी सैदपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तेर में घूर गड्ढे की भूमि की पैमाईश के दौरान अवैध कब्जेदारों ने हलका लेखपाल के सामने ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। तथा मारने कि नीयत से दौड़ा लिया।वहां मौजूद ग्राम पंचायत के अन्य ग्रामीणों ने बीच बराव कराया।प्रकरण बाबा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के तेर गांव का है।मामला लगभग एक सप्ताह पहले का है।पीड़ित ने तत्काल पुलिस को तहरीर दे दी थी।लेकिन पुलिस मामले में दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने के प्रयास में थी। प्रधान धर्मपाल उर्फ राजू पाल के मुताबिक गांव में चार बीघे जमीन राजस्व अभिलेखों में घूर गड्ढे के लिए आरक्षित है। उक्त भूमि पर गांव के कुछ दबंगों किस्म के व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर लिया था।एक सप्ताह पहले गांव के ही भोला व मोती लाल आदि ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को देकर उक्त भूमि में गुजर बसर करने के लिए कुछ जमीन कि मांग की थी। इस मामले में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर 23 अगस्त को लेखपाल अजय गौतम व प्रधान धर्मपाल उर्फ राजू पाल की मौजूदगी में भूमि की पैमाईश करने गए थे।इसी दौरान अवैध कब्जेदार मनोज व कृष्ण कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और प्रधान को जाति सूचक गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया।वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच बराव कराया।बाबा बाजार चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है।मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.