

पीआरबी पर तैनात कर्मी निकले कोरोना पॉजीटिव
अयोध्याजिलेराज्य September 4, 2020 Times Todays News 0

अभिषेक तिवारी
तारुन अयोध्या/ आपात कालीन सुरक्षा व्यवस्था की कमान सँभालने वाले डायल 112 के तीन जवानों को कोरोना ने घेरा । पीड़ित कर्मी तारुन पुलिस की पीआरबी पर तैनात है। तीनो की उनके घरों में क्वारन्टीन कराया गया है। स्वास्थ विभाग के हवाले से मिली खबरों में बताया गया हैं कि पीआरबी पर तैनात पुलिस कर्मी तेज बहादुर 37 बर्ष,संजय कुमार 32 बर्ष,तथा चालक अवधेश गिरी 37 बर्ष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। जिनमे तेज बहादुर व संजय कुमार रामपुर भगन में लिए गये किराये के कमरे में होम क्वारन्टीन हैं जबकि अवधेश गिरी अपने आवासीय भवन पर क्वारन्टीन हुये हैं।सभी लोग स्वास्थ सुबिधाओं के सहारे घरो में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट आने की पुष्टि अधीक्षक डॉ0 बेद प्रकाश त्रिपाठी ने की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.