

सिंधी समाज आगे रहकर जरूरतमंदों की सेवा करता है: रवि किशन
अयोध्याजिलेराज्य September 3, 2020 Times Todays News 0

अपनी मेहनत के बल पर सिंधी समाज ने देश में तरक्की की शरणार्थी से पुरुषार्थी बनकर देश में एक नई पहचान बनाई यह बातें बीते बुधवार को अयोध्या आगमन पर रामनगर कॉलोनी स्थित शिवालय परिवार पहुंचकर फिल्म अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कही उन्होंने कहा कि सिंधी समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहकर जरूरतमंदों की सेवा करता है भाजपा प्रदेश महामंत्री व कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने इस मौके पर कहा कि संसद में पारित नागरिकता संशोधन बिल का सबसे अधिक लाभ सिंध प्रदेश से आए सिंधी समाज के लोगों को मिल रहा है उन्हें भारत की नागरिकता दी जा रही है जो कि ऐतिहासिक कार्य है शिवालय के महंत गणेश राय व सिंधी समाज के मुखिया भीमन दास माखेजा ने दोनों सांसदों से यह मांग की कि सरकारी पाठ्य पुस्तकों में प्रभु झूलेलाल का जीवन परिचय शामिल व उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी का बजट बढ़ाया जाए दोनों सांसदों का ओम शिवालय परिवार की ओर से शिव परिवार की प्रतिमा भेट कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर समाज के मुखिया राजा हेमनानी, भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी,आसुदा राम बत्रा,महेश बत्रा,ओम प्रकाश केवलरामानी,जयराम दास केवलरामनी, टीकम दास केवलरामनी, जतिन राजपाल,बंटी माखेजा, कान्हा राय,पवन लधानी, गुंजन वलेशाह,सुरेश भारतीय,राजन संगतानी,ठाकुर दास जी आदि मौजूद रहे
No comments so far.
Be first to leave comment below.