

नायब तहसीलदार कोरोना ग्रसित
अयोध्याजिलेराज्य September 3, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ अयोध्या जिले की तहसील रुदौली में कार्यरत नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील भर में अफरा तफरी मच गई। नायब तहसीलदार के कोरोना संक्रमित होने से तहसील के सभी दफ्तरों व न्यायालयों को आगामी 2 दिनों के लिए समस्त कार्य ठप रखने का निर्णय लिया गया है उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि मंगलवार को लेखपाल संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह व बुधवार को नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गुरुवार व शुक्रवार को तहसील बंद रहेगी। तहसील मुख्यालय का सैनिटाइज कर शनिवार को तहसील के दफ्तर खुलेंगे। एक सप्ताह के अंदर नायब तहसीलदार व लेखपाल से अपने आवश्यक कार्य को लेकर मिलने वाले वादकारियों, राजस्व कर्मियों व अधिवक्ताओं में भी भय नजर आ रहा है। तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि जल्द ही तहसील परिसर में कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण की जांच हेतु शिविर लगाकर सभी राजस्व कर्मियों व अधिवक्ताओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने सभी से जांच कराने की अपील की है।इसके अलावा शिविर में जांच दौरान के समय जो भी व्यक्ति तहसील मुख्यालय पर अपने कार्य हेतु आएगा उसकी भी जांच कराई जाएगी
No comments so far.
Be first to leave comment below.