

प्रणब मुखर्जी द्वारा देश हित मे किये गये योगदान को भुलाया नही जा सकता: दयानन्द शुक्ला
अयोध्याजिलेराज्य September 3, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रुदौली विधान सभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेलसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक शोक सभा तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपतिभारत प्रणव मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने प्रणब मुखर्जी के व्यक्तित्व व अपने जीवन काल में किए गए सराहनीय कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश मे कांग्रेस पार्टी के चाणक्य के रुप मे जाने जाते थे।जब जब देश मे आपात काल जैसी स्थित आयी उस समय उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।प्रणव मुखर्जी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पिछले तीन दशकों से अपने आत्मीय सम्बन्धों के बारे में भी उल्लेख किया।श्री शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से पूर्व स्व0 मुखर्जी ने कई महत्वपूर्ण विभागों में कैबिनेट मंत्री पद पर रहकर ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यो को अंजाम दिया।उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी तथा देश हित में लिए गए अद्वितीय फैसले तथा किये गए महत्वपूर्ण योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव प्रताप बहादुर सिंह,जिला सचिव मुजतबा खां, नैयरुद्दीन,राम कृष्ण शुक्ला, परमानंद शुक्ला,पूर्व प्रधान राजेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के चित्र पर विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों को अर्पित करने के उपरांत सभी कांग्रेसियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्री मुखर्जी की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई
No comments so far.
Be first to leave comment below.