

मनाई गई पं. कमलापति त्रिपाठी की जन्म जयंती
जिलेराज्यवाराणसी September 3, 2020 Times Todays News 0

यस. पी. चौबे
पं. कमलापति त्रिपाठी की 115 जन्म जयंती वरचुअल तरीके से आज कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के बैनर तले वाराणसी में मनाई गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पूर्व यूपी कांग्रेस अध्यक्ष डा.निर्मल खत्री ने पंडित कमला पति के पत्रकारिता और राजनीतिक जीवनयात्रा पर सारगर्भित संबोधन प्रसतुत किया। इस अवसर पर दो पत्रकारों को पंडित कमलापति त्रिपाठी पत्रकारिता पुरस्कार धनराशि 50हजार का चेक दिया या गया। दोनों पत्रकार ग्रामीण क्षेत्रों से पत्रकारिता करते हैं। इसमेँ एक है जन संदेश के विजय बिनीत और दूसरे पत्रकार पवन जायसवाल है जनमुख अखबार के।। पवनजायसवाल चर्चित हुए थे मिर्जा पुर मे मिड डे मील मे नमक रोटी देने का मामला उजागर करने से। समारोह की अधयक्षता संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विशवमभर नाथ मिश्र नेकिया और संचालन प्रो. सतीश राय ने किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.