

एनटीपीसी परियोजना टांडा में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
अम्बेडकर नगरजिले September 2, 2020 Times Todays News 0

डॉ मनीराम वर्मा
टांडा
एनटीपीसी टांडा परियोजना में राजभाषा अनुभाग, मानव संसाधन द्वारा प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में परियोजना प्रमुख श्री के. श्रीनिवास राव की उपस्थिति में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टैसिंग के साथ हिन्दी पखवाड़ा 2020 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक (कमि. एण्ड टेस्टिंग) श्री जयंत सेन सर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जे एस अहलावत, महाप्रबंधक (मेडिकल) श्री उदयन तिवारी, महाप्रबंधक ( मैकेनिकल इरेक्शन) श्री आर के सिंह विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री एस एन पाणिग्राही, समस्त विभागाध्यक्ष, राजभाषा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
इस शुभ अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री के श्रीनिवास राव कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारत के संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा के रुप मे स्वीकार किया गया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है। उन्होने सभी कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कार्यालयीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही उपस्थित नोडल अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों ने हिन्दी के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त कियें एवं विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री एस एन पाणिग्राही द्वारा हिन्दी पखवाड़े के दौरान होने वाले समस्त प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की एवं उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजेश सोनी द्वारा हिन्दी की नीतियों के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया उक्त कार्यक्रम का संचालन उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजेश सोनी द्वारा किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.