

बिजली उपभोक्ताओं में मची खलबली
अयोध्याजिलेराज्य September 2, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबाबाजार/ पावर कार्पोरेशन की टीम ने बाबाबाजार क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर 19 निजी नलकूप व 113 घरेलू बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की। गई इस कार्रवाई से अन्य बिजली बिल बकायेदारों में हड़कंप मच गया।विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि घरेलू आसान किस्त्त योजना व किसान आसान किस्त योजना योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं ने बकाया की धनराशि किस्तों में जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।और रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद बिल नहीं जमा किया उन्ही नलकूप व घरेलू बकायेदारों के विरूद्ध यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि रेछ गांव में 4,रामपुर जनक में 3,कसारी में 4,सुनवा में 2 तथा सैमसी गांव में 4 बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई कि गई है।इसी चन्द्रा मऊ में 24,रेछ में 8,उमापुर में 12, सैमसी में 6,सैदपुर में 30,सुनवा ने 10 तथा कसारी गांव में 22 घरेलू बकायेदारों की बिजली काटे जाने की कार्रवाई कि गई है।अवर अभियंता ने बताया लाइन लॉस और बिल बकायेदारों के विरूद्ध यह अभियान निरन्तर तीन माह तक अनवरत चलता रहेगा बिजली विभाग की।टीम में समर बहादुर यादव,शिवलाल,संजय कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।इससे पूर्व भी क्षेत्र के विभिन्न गांव में सैकड़ों बिजली कनेक्शन बिल अभाव के चलते काटे जा चुके हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.