

दिनदहाड़े दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या
जिलेवाराणसी September 1, 2020 Times Todays News 0

संजय सिंह
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। आज दिनदहाड़े जैतपुरा थाना अंतर्गत चौकाघाट क्षेत्र में दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गयी।
घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को अस्पताल ले गई है। इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के पास का है।
शुक्रवार के दिन की शुरुआत अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने से की है। लबे सड़क बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है, जिसमें एक व्यक्ति वाल्मीकि है जो ट्राली चालक बताया जा रहा है। वहीँ दूसरे का नाम शिवपुर निवासी संजय सिंह है। इस डबल मर्डर की वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए हैं। यह भी बताया जाता है कि घटनास्थल के कुछ ही समीप ट्रैफिक पुलिस कर्मी दशा पुलिसकर्मी तैनात है तथा वाहनों की जांच कर रहे थे गोली की आवाज सुनते ही वहां से भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े अपराधियों का ऐसा वर्चस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.